NEWS

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का डाक विभाग द्वारा शुभारंभ

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाककर्मियों को दिलाई स्वच्छता शपथ

  • अमिता सिंह

अहमदाबाद। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत डाक विभाग द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद से किया गया। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने क्षेत्रीय कार्यालय स्थित मेघदूतम हॉल में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कारों में रची-बसी है और यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस दौरान डाककर्मियों ने शपथ ली कि वे हर वर्ष 100 घंटे यानी प्रति सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करेंगे और स्वयं से लेकर परिवार, मोहल्ला, गांव एवं कार्यस्थल तक स्वच्छता सुनिश्चित कर भारत माता की सेवा करेंगे। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने पौधारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी दिया।

श्री यादव ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान की थीम ‘स्वच्छोत्सव’ रखी गई है। अभियान अवधि में विभाग द्वारा प्रभात फेरी व रैली, “एक पेड़ मां के नाम” के तहत पौधारोपण, स्वच्छता संदेश सहित विशेष विरूपण, संगोष्ठियाँ, डाकघरों व कॉलोनियों में सफाई अभियान, नेशनल सॉर्टिंग हब और पार्सल हब में श्रमदान जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही ऐतिहासिक स्थलों पर भी स्वच्छता गतिविधियाँ की जाएंगी।

सहायक निदेशक वारिस वहोरा ने जानकारी दी कि 25 सितंबर को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ के आह्वान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें डाक विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय भागीदारी करेंगे।

इस अवसर पर सहायक निदेशक वी. एम. वहोरा, एम. एम. शेख, सहायक अधीक्षक रोनक शाह, भाविन प्रजापति, सहायक लेखा अधिकारी चेतन सैन, रामस्वरूप मंगावा, डाक निरीक्षक पायल पटेल सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button