झांसी में संघर्ष सेवा समिति ने दो कन्याओं के विवाह में दी अनूठी सौग़ात

- पूजा परिहार
झांसी। समाजसेवा और सकारात्मक बदलाव की दिशा में कार्यरत संघर्ष सेवा समिति ने एक बार फिर मिसाल कायम की। समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी के नेतृत्व में झाँसी की दो जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में सहयोग प्रदान किया गया, जिससे उनके परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बड़ा बाज़ार निवासी आसमा पुत्री मोहम्मद जुबेरी की बारात महोबा से आई थी। आसमा के पिता पूर्व में ट्रक मिस्त्री का कार्य करते थे, किंतु वर्तमान में कैंसर से पीड़ित होने के कारण कार्य करने में असमर्थ हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद परिवार ने बेटी के विवाह की तैयारी की थी, जिसमें समिति ने सहयोग का हाथ बढ़ाया।
वहीं, दूसरी कन्या काजल पुत्री नसीर निवासी दतिया गेट बाहर का विवाह सागर गेट निवासी दूल्हे के साथ सम्पन्न हुआ। काजल के पिता पहले टेलर का कार्य करते थे, लेकिन अस्वस्थता के कारण अब कार्य नहीं कर पा रहे हैं। काजल के विवाह में भी समिति ने सहयोग प्रदान कर परिवार का बोझ हल्का किया।
दोनों कन्याओं को विवाह से पूर्व झाँसी के प्रतिष्ठित कलर्स ब्यूटी पार्लर से विशेष रूप से तैयार कराया गया। इसके बाद समिति कार्यालय पर उन्हें सम्मानपूर्वक उपहार भेंट किए गए और शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, स्थानीय लोग एवं परिजन उपस्थित रहे। डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि,
“जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग करना संघर्ष सेवा समिति की प्राथमिकता है। समाज के सक्षम लोगों को भी इस प्रकार के कार्यों में आगे आना चाहिए।” स्थानीय लोगों ने समिति की इस पहल को सराहते हुए इसे समाजसेवा का प्रेरणादायी कदम बताया।
इस मौके पर संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राजू सेन, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता, मास्टर मुन्नालाल, दीक्षा साहू, मिथिलेश मिश्रा, मुस्कान विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



