BundelkhandNEWS

झांसी में नए ‘महाराजा छत्रसाल प्लेज पार्क’ का निर्माण, नवाचार उद्यमियों को मिलेगा ऋण और प्रोत्साहन

  • नौशाद अली

झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के नवीन सभागार में आयोजित ज़िला उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार मंडल समिति की बैठक में उद्योगपतियों, व्यापारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में उद्यमियों को ऋण और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करना है। इसी उद्देश्य से बुंदेलखंड क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उद्यमियों को मिल रहा है, जिससे औद्योगिक विकास के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

बैठक में यह भी घोषणा की गई कि जनपद के बबीना विकासखंड में 28 एकड़ भूमि पर ‘महाराजा छत्रसाल प्लेज पार्क’ का निर्माण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने एआईजी स्टांप को इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि परियोजना शीघ्र शुरू हो सके।

उद्योगों की सुविधाओं पर ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने जिले की 100% एक्सपोर्ट यूनिट ‘वैदिक एग्रोटेक’ को बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत जिले को 2,200 लक्ष्य के मुकाबले 4,660 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 1,297 आवेदन स्वीकृत किए गए और 1,132 लाभार्थियों को 46 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया। इस उपलब्धि के साथ झांसी जनपद की प्रदेश में पांचवें स्थान पर रैंकिंग है।

बैठक में शहर में ई-रिक्शा (थ्री-व्हीलर) के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पर भी चर्चा हुई। पुनीत अग्रवाल ने इन वाहनों के संचालन पर रोक लगाने और क्षेत्र को वन-वे करने की मांग की। जिलाधिकारी ने इस समस्या का समाधान करने के लिए एक कमेटी गठित कर क्षेत्र का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए।

संजय पटवारी ने बड़ा बाजार में मुरली मनोहर मंदिर से माली तिराहा तक पार्किंग स्पेस पर ठेले वालों के कब्जे से उत्पन्न समस्या का भी मुद्दा उठाया। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि उक्त स्थान पर वृक्षारोपण कर पार्किंग क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कराया जाए।

बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार, सचिव जेडीए उपमा पांडेय, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी के साथ अन्य उद्यमी और अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button