बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, मोदी सरकार की उपलब्धियों पर हुआ मंथन

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में भव्य प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने की, जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दीप प्रज्वलन और महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए प्रकाश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने 2014 के बाद से दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। आज भारत न केवल आर्थिक और सामरिक शक्ति के रूप में उभरा है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाला मजबूत राष्ट्र भी बना है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों, किसानों और वंचित वर्ग के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
श्री पाल ने गिनाते हुए कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न मिल रहा है, गांव-गांव बिजली पहुंची, गरीबों को पक्के मकान मिले, घर-घर शौचालय बने और आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिली। साथ ही जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना और जल जीवन मिशन जैसे प्रयासों ने आमजन का जीवन आसान बनाया है।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए अनिल दीक्षित ने कहा कि मोदी सरकार ने केवल वादे नहीं किए, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारकर दिखाया है। आज भारत आत्मविश्वास और स्वाभिमान के साथ वैश्विक मंच पर खड़ा है।

कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र नाथ पांडे ने किया। इस मौके पर विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, दिनेश राय, दीपू पांडे, सुनील बजाज, विनोद शुक्ला, विजय सेंगर, डॉ. दिवाकर मिश्रा, पीपीएन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप सिंह, वेणुरंजन भदौरिया, अनूप अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, दीप अवस्थी, जितेंद्र विश्वकर्मा, संतोष शुक्ला, अवधेश सोनकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अधिवक्ता, चिकित्सक, उद्योगपति और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में यह अमृतकाल का भारत है।



