NEWS

कानपुर के ठग्गू के लड्डू को प्रधानमंत्री के समक्ष अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में प्रदर्शित करने का अवसर

  • सोनम शर्मा

कानपुर नगर। कानपुर के प्रतिष्ठित ठग्गू के लड्डू को ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITSO) में माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए प्रदेश सरकार ने आमंत्रित किया है। यह अवसर कानपुर नगर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

इस वर्ष UPITSO का दूसरा संस्करण 25 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है। इस ट्रेड शो में प्रदेश के निर्यातक और उद्यमियों को अपने उत्पादों का प्रदर्शन, प्रचार-प्रसार, मार्केटिंग और नेटवर्किंग का अवसर मिलेगा।

प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार, माननीय प्रधानमंत्री के आगमन पर सर्वप्रथम चयनित चार उत्कृष्ट खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें कानपुर से ठग्गू के लड्डू को मुख्य रूप से शामिल किया गया है। उद्घाटन समारोह का नेतृत्व स्वयं प्रधानमंत्री करेंगे।

आज दिनांक 18 सितंबर को शासन के निर्देशों के क्रम में संयुक्त आयुक्त उद्योग (कानपुर परिक्षेत्र) सुनील कुमार और उपायुक्त उद्योग (कानपुर नगर) ने उद्यमी आदर्श पाण्डेय को इस अवसर से अवगत कराया। उन्हें निर्देश दिया गया कि वे 24 सितंबर 2025 को अपरान्ह 3:00 बजे तक एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में अपना स्टाल लगाकर प्रधानमंत्री और लगभग 3 लाख आगंतुकों के समक्ष अपना उत्पाद प्रदर्शित करें।

फीटा उद्योग संघ के महासचिव उमंग अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह कानपुर के उद्यमियों की वर्षों की मेहनत, ईमानदारी और नवाचार का परिणाम है। कानपुर नगर सदैव उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।

आदर्श पाण्डेय ने इस अवसर को अपने स्वर्गीय पिता प्रकाश पाण्डेय की जीवनभर की मेहनत और लगन का परितोष बताया।

Related Articles

Back to top button