हाउस टैक्स और क्षेत्रीय समस्याओं पर FITA पदाधिकारियों ने उठाए मुद्दे

- दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। नगर निगम के राजस्व अधिकारियों और फीटा के पदाधिकारियों की बैठक संस्था के फजलगंज स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में नगर निगम जोन 5 के जोनल अधिकारी अनुपम त्रिपाठी और कर अधीक्षक राजेश गुप्ता ने फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, बलराम नरूला, लोहा व्यापार समिति के अध्यक्ष अरुण ओमर, अनुज अग्रवाल, संदीप जाखोदिया, शैलेन्द्र जैन, शिवम् बेरीवाल, गौरव जैन, कौशल बेहरानी, अरुण साहनी, शिव शंकर गुप्ता, अजीत मिश्रा, शरद बेरीवाल सहित अन्य उद्यमियों और व्यापारियों से परिचय लिया और क्षेत्र की समस्याओं को जाना।
उद्यमियों ने बढ़े हुए हाउस टैक्स की शिकायत की। उनका कहना था कि पिछले कई वर्षों से सभी लोग नियमित हाउस टैक्स भरते आए हैं, लेकिन नगर निगम ने पिछले वर्षों का टैक्स रिवाइज कर लाखों रुपए की नई डिमांड निकाल दी, जो अनुचित है और इसे सही किया जाना चाहिए।
इसके अलावा, फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने क्षेत्र में कई समस्याओं का उल्लेख किया, जिनमें शामिल हैं:
- नालियों की सफाई न होना और जलभराव
- सड़कों की सफाई और मरम्मत न होना
- मार्ग प्रकाश की खराब लाइट और हाई- मास्ट लाइट न जलना
- सड़कों की दुर्दशा
जोनल अधिकारी ने बताया कि ये समस्याएँ स्वास्थ्य अधिकारी, लाइटिंग अधिकारी और इंजीनियरिंग अधिकारियों के साथ मिलकर निस्तारित की जाएंगी।
अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि सोमवार, 22 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक फजलगंज में हाउस टैक्स से संबंधित समस्याओं का निस्तारण करने हेतु कैंप आयोजित किया जाएगा।
उद्यमियों ने यह सुझाव भी दिया कि प्रत्येक 15 दिनों में क्षेत्रीय बैठकें आयोजित की जाएँ, ताकि निरंतर संवाद बना रहे और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।



