NEWS

‘MLA ऑन व्हील्स – रेखा सरकार आपके द्वार’ मोबाइल ऑफिस का शुभारंभ

  • सोनाली सिंह

नई दिल्ली। जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में ओल्ड पंखा रोड से शनिवार को ‘एमएलए ऑन व्हील्स – रेखा सरकार आपके द्वार’ मोबाइल कार्यालय का शुभारंभ किया गया। यह पहल जनता की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार तक पहुंचाने और प्रशासन को आमजन से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस मोबाइल ऑफिस से बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों को विशेष लाभ मिलेगा जिन्हें शिकायत दर्ज कराने में कठिनाई होती है। अब यह वाहन उनके पास जाकर संवाद करेगा और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा कि यह पहल शासन और जनता के बीच दूरी को पाटते हुए पारदर्शी और त्वरित सेवा देने में ऐतिहासिक कदम साबित होगी। कार्यक्रम में मंत्री आशीष सूद, सांसद कमलजीत सहरावत सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button