BundelkhandNEWS
झांसी में टीम वसुंधरा सृजन समिति व BJP मंडल द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ आयोजित

पूजा परिहार
झांसी। टीम वसुंधरा सृजन समिति और शिवाजी नगर मंडल भाजपा, झांसी महानगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 21 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया।

रक्तदान करने वालों में अवतार खटीक, दीपक श्रीवास्तव, बादाम सिंह, ऋषभ राय, रोहित कुशवाहा, गौरव मूमते, भूपेंद्र, अनूप खटीक, दुष्यंत कुशवाहा, लकी साहू, अभिषेक श्रीवास्तव और बलवीर कुशवाहा सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान को महादान माना गया है, क्योंकि इससे अनेक जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने समाज के अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील भी की।



