छात्रा की आत्महत्या मामले में सपा प्रतिनिधि मण्डल ने किया पीड़ित परिवार से मुलाकात

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मण्डल रविवार को कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के केशवपुरम पहुँचा। प्रतिनिधिमण्डल ने उस परिवार से मुलाकात की, जिसकी 13 वर्षीय बेटी कु. संस्कृति आनन्द सविता (छात्रा, ओंकारेश्वर सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय, जवाहर नगर) ने विद्यालय की प्राचार्या व शिक्षिकाओं के उत्पीड़न से आहत होकर 15 सितम्बर को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

परिवार से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने पूरी घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस पर सहयोग न करने का गंभीर आरोप लगाया।
प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद राजाराम पाल, समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. इमरान, पूर्व विधायक सतीश निगम, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय विद्यार्थी सविता, पूर्व प्रत्याशी सम्राट विकास, विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



