NEWSUttar Pradesh
ध्वनि फाउंडेशन ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

- दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर । ध्वनि फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को बारादेवी चौराहे पर “हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ” स्लोगन के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को पंपलेट और गुलाब का फूल भेंट कर हेलमेट पहनने का संदेश दिया गया।

संस्था के मीडिया प्रभारी अतुल शुक्ला ने कहा कि हर साल अनेक दोपहिया वाहन चालक केवल हेलमेट न पहनने के कारण दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपनी जान गंवा देते हैं। उन्होंने कहा कि हेलमेट न सिर्फ चालान से बचाता है बल्कि जीवन रक्षा और परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

कार्यक्रम के दौरान संस्था से जुड़े सदस्य डॉ. राहुल अग्रवाल, श्याम बिहारी, अक्षय अग्निहोत्री, अतुल कुमार, प्रियंका मिश्रा, शिखर, गौरव, शरद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



