NEWSUttar Pradesh

पौली में आयोजित बैठक में लिया संकल्प – “ड्रग मुक्त बनेगा समाज”

  • अमित कुमार

संतकबीरनगर। पौली विकास खण्ड के पौली चौराहे पर प्रगति सेवा संस्थान के तत्वावधान में “ड्रग मुक्त जन अभियान” के तहत एक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप सिसोदिया ने किया। बैठक में जनपद को नशा और ड्रग्स से पूरी तरह मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

प्रदीप सिसोदिया का संबोधन

यूथ आइकन प्रदीप सिसोदिया ने कहा कि नशा न केवल घरेलू कलह और हिंसा को जन्म देता है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं और अपराधों की जड़ भी है। नशे की गिरफ्त में युवा ही नहीं, बल्कि युवतियां भी आ रही हैं जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशा पाने के लिए लोग चोरी, छिनैती, मादक द्रव्यों का व्यापार और यहां तक कि देह व्यापार तक में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने चेताया कि नशा परिवारों की संपत्ति और बच्चों के भविष्य को नष्ट कर रहा है। स्कूल-कॉलेजों के बाहर, चाय की दुकानों और होटलों में नशे का व्यापार खुलेआम हो रहा है। समाज के नए धन्नासेठ अपनी पार्टियों में नशे का प्रचलन बढ़ाकर समाज को दूषित कर रहे हैं।

धार्मिक दृष्टिकोण से नशे का विरोध

सिसोदिया ने विभिन्न धर्मग्रंथों का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू धर्म में नशे को पाप और तामसिक माना गया है, वहीं मनुस्मृति, ऋग्वेद, उपनिषद और गरुण पुराण में भी इसे निषिद्ध बताया गया है।

  • इस्लाम धर्म में कुरान की सूरह अल-माइदा (अध्याय 5, आयत 90) में शराब और जुए से दूर रहने की बात कही गई है।
  • सिख धर्म में गुरु ग्रंथ साहिब और गुरु गोविंद सिंह जी ने नशे पर रोक लगाई है।
  • जैन और बौद्ध धर्म में इसे महापाप व पंचशील के पांचवे नियम का उल्लंघन बताया गया है।
  • ईसाई और यहूदी धर्म में भी नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध का उल्लेख मिलता है।

प्रशासन व समाज से अपील

सिसोदिया ने कहा कि प्रशासन के पास पर्याप्त जानकारी और कठोर सजा का प्रावधान न होने के कारण नशे का कारोबार करने वाले जल्दी छूट जाते हैं और पुनः सक्रिय हो जाते हैं। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि नशेड़ी और नशा कारोबारियों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए और जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी जाए।

वक्ताओं ने दिया सहयोग का भरोसा

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बढ़ते नशे पर चिंता जताते हुए इस अभियान को समाजहित में आवश्यक बताया और आयोजक प्रदीप सिसोदिया को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी ने इस पहल को लगातार जारी रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button