Editorial / Opinion

डॉ. रचना ने बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर, कॉन्वेंट स्कूलों को दे रहा मात

  • विशाल कुमार

उन्नाव। राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कर्मयोगी डॉ. रचना सिंह, विकास खंड सिकंदरपुर कर्ण के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा (कंपोजिट 1-8) में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने नवाचार और समर्पण से इस सरकारी विद्यालय को नए आयाम दिए हैं।

बच्चों की संख्या 63 से पहुँची 220

डॉ. रचना ने “दैनिक अभिभावक सहभागिता” नवाचार के जरिए समुदाय से मजबूत संबंध बनाए और विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 63 से बढ़ाकर 220 कर दी।

संगीत और योग में शानदार उपलब्धि

विद्यालय के अभिभावक बैजनाथ के सहयोग से बच्चों को हारमोनियम सीखने का अवसर मिला। छात्रों ने जनपद स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। वहीं, विद्यालय के दो छात्र प्रदेश स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता बने।

ट्री मैन अनूप मिश्रा ने डा. रचना सिंह को ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव टीम का कोर्डिनेटर बनाया* प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम उन्नाव का दायित्व निभा रहे पर्यावरणविद ट्री मैन ऑफ इंडिया अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा संचालित अभियान ” ग्रीन भारत, ग्रीन एंड क्लीन यूपी और ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव ” से जुड़कर डा. रचना सिंह ने अपने स्कूल के साथ -साथ उन्नाव के सैकड़ों स्कूल को ” माई ग्रीन एंड क्लीन स्कूल ” बनाने के लिए उल्लेखनीय हरित कार्य किये हैं। ट्री मैन अनूप मिश्रा ने बताया कि डा. रचना सिंह ने जनपद उन्नाव के अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित करके पिछले 2 साल में 1000 से अधिक पौधारोपण करने का अनूठा और सार्थक कार्य किया है।

ग्रीन आर्मी और चार हाउस की स्थापना

विद्यालय में “ग्रीन आर्मी” बनाकर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। जहाँ पहले एक भी वृक्ष नहीं था, आज परिसर में सैकड़ों पेड़ लहलहा रहे हैं।
विद्यालय को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए चार हाउस बनाए गए—

  • पृथ्वी हाउस : पर्यावरण व स्वच्छता जागरूकता
  • नीर हाउस : एमडीएम, पानी और वर्षा जल संचयन
  • अग्नि हाउस : योग, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • समीर हाउस : अनुशासन और स्मार्ट क्लास संचालन

बालिका सुरक्षा और कौशल प्रशिक्षण

“मिशन शक्ति” अभियान के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, व्यक्तिगत स्वच्छता और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं और बच्चियों को सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग, ज्वैलरी मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डॉ. रचना गांव की लगभग 50 निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने का भी कार्य कर रही हैं।

पढ़ाई में नवाचार और उपलब्धियां

छात्रों की अंग्रेजी शब्दावली बढ़ाने के लिए “टूडेज फिफ्टीन” नवाचार किया गया है, जिसमें रोज 15 नए शब्द और सामान्य ज्ञान के 15 प्रश्न दिए जाते हैं।
विद्यालय की छात्राओं ने भी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है—

  • मुस्कान : “मेरी उड़ान” प्रतियोगिता की प्रदेश स्तरीय विजेता
  • कंचन व अंशिका : राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित
  • अंशिका : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में मॉडल प्रदेश स्तर पर चयनित
 डॉ. रचना सिंह (शिक्षिका)

Related Articles

Back to top button