नारी सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए एंटी रोमियो टीम की जागरूकता पहल

- दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। दिनांक 21 सितंबर 2025 को कमिश्नरेट कानपुर नगर के सभी थाना क्षेत्रों में सक्रिय एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं और बालिकाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 1098, 112 और 181 की जानकारी साझा की, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

इसके साथ ही महिलाओं और युवतियों को UPCOP ऐप तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (WhatsApp, Twitter, Facebook, Instagram) के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया गया। अभियान के दौरान महिला सशक्तिकरण से जुड़ी राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी प्रदान किया गया।

इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा की भावना जागृत करना, आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना और समाज में नारी स्वावलंबन को बढ़ावा देना है।



