चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का 37वां दीक्षांत समारोह संपन्न


राज्यपाल ने 1,19,907 उपाधियाँ और 245 पदक वितरित किए। समारोह में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की उपाधियाँ डिजी-लॉकर में अपलोड कीं, उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया।
- संध्या सिंह
मेरठ। प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ का 37वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने 187 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कुल 1,19,907 उपाधियाँ और 245 पदक प्रदान किए।
राज्यपाल ने छात्रों को उनके कड़ी मेहनत, अनुशासन और ज्ञान अर्जन के लिए बधाई दी और कहा कि यह उपाधियाँ केवल प्रमाण-पत्र नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति दायित्व का प्रतीक हैं। उन्होंने सभी से अपने ज्ञान और कौशल को व्यक्तिगत सफलता तक सीमित न रखते हुए जनहित और राष्ट्रहित में समर्पित करने का आह्वान किया।

उन्होंने विश्वविद्यालय को ड्रग्स और नशा मुक्त बनाने के निर्देश दिए और युवाओं को चेताया कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ। विशेष रूप से बेटियों को उन्होंने ऐसे आदतों से दूर रहने की सलाह दी क्योंकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य उनके हाथ में है।
राज्यपाल ने स्मार्ट क्लास, सुधार गृह गोद लेने और ई-गवर्नेंस परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए विश्वविद्यालय की प्रशासनिक दक्षता और नवाचार की सराहना की। उन्होंने राजभवन की टीम के निरीक्षण और छात्रावास, लाइब्रेरी व अन्य सुविधाओं में सुधार के प्रयासों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर उन्होंने महिला स्वास्थ्य अभियान, एचपीवी वैक्सीन अभियान, पोषण माह, डिजिटल सुरक्षा और स्वदेशी कौशल पर जोर दिया। छात्रों को पारंपरिक खेलों और हस्तशिल्प से जोड़ने पर भी बल दिया गया।

दीक्षांत समारोह में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर जी. सीताराम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल के छोटे बच्चों ने पर्यावरण गीत और अभिनय प्रस्तुत किया। राज्यपाल ने विजेताओं को पुरस्कार और चॉकलेट वितरित किए।
समारोह में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय की उपाधियाँ डिजी-लॉकर में अपलोड कीं, उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया और विभिन्न भवनों का ऑनलाइन लोकार्पण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों को पुस्तकें भेंट कर शिक्षा के प्रसार की दिशा में कदम बढ़ाया।



