NEWSUttar Pradesh

कांशीराम अस्पताल में CMS पर छुट्टी के दौरान उगाही और अपमानजनक व्यवहार का आरोप, DM ने तलब किया स्पष्टीकरण

  • अंकित बाजपेई

कानपुर नगर। कांशीराम अस्पताल में छुट्टी मांगने पर सीएमएस डॉ. नवीन चंद्रा पर स्टाफ द्वारा उगाही और अपमानजनक व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया गया है। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने डॉ. चंद्रा से मामले में स्पष्टीकरण तलब किया है।

ताजा आरोप लैब टेक्नीशियन दिशा अग्निहोत्री ने लगाए हैं। दिशा ने बताया कि नवरात्रि पर दो दिन की छुट्टी लेने पर सीएमएस ने स्टाफ के सामने गुस्से में अपशब्द कहे और धमकाया। उन्होंने बताया, “डॉ. चंद्रा ने कहा कि तुम लोगों को काम नहीं करना है, तुम महिलाएं घर में रोटियां बनाओ और बच्चों की देखभाल करो।”

दिशा ने यह भी आरोप लगाया कि छुट्टी के लिए सीएमएस से पैसे की मांग की जाती है और उनका व्यवहार महिला स्टाफ के प्रति हमेशा ही अपमानजनक रहता है। दिशा के पिता एवं उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के सदस्य प्रेमशंकर अग्निहोत्री ने भी कहा कि वे डीएम से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।

वहीं, सीएमएस डॉ. नवीन चंद्रा ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा अस्पताल में अच्छा काम किया है, इसलिए कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं।

इससे पहले शनिवार को डॉ. चंद्रा जिलाधिकारी से दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को भर्ती न करने के मामले में स्पष्टीकरण देने गए थे। इसी अवसर पर जिलाधिकारी ने लैब टेक्नीशियन दिशा द्वारा लगाए गए आरोपों में भी स्पष्टीकरण तलब किया।

Related Articles

Back to top button