अखिलेश यादव ने जताई खुशी, बोले – “आज़म ख़ां की रिहाई न्याय की जीत”

- “सबसे ज्यादा अन्याय दलितों के साथ हो रहा है, कल को यह कहेंगे कि हरिजन एक्ट भी नहीं लिखा जाएगा। हमें उम्मीद है न्याय मिलेगा जब बीजेपी हटेगी।”
- “स्वजातीय, वर्चस्ववादी और ताकतवर लोगों को हर जगह बैठाया हुआ है। यह जो 5000 साल पुरानी बातें थी उनको दूर कैसे करेंगे, बाबा साहब को जाति की वजह से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा।”
- “हमें उम्मीद है आने वाले समय में आजम साहब के सभी मुकदमे खत्म होंगे। जितने भी झूठे मुकदमे लगे हैं आजम साहब पर समाजवादी सरकार में सब वापस लेने का काम होगा।”
- अखिलेश कुमार अग्रहरि
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आज़म ख़ां की जेल से रिहाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह न्याय और सच्चाई की जीत है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों को भरोसा था कि अदालत आज़म ख़ां को न्याय देगी। भाजपा सरकार ने उन पर झूठे मुकदमे लगाए थे, लेकिन अंततः सच्चाई सामने आई और वे रिहा हुए।
मंगलवार को हजरतगंज, लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आज़म ख़ां ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर भाजपा से लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी सरकार बनने पर आज़म ख़ां और पत्रकारों पर दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे, जैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सहयोगियों के मुकदमे वापस लिए हैं।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि थानों से लेकर तहसीलों और एसटीएफ तक पोस्टिंग जाति-धर्म के आधार पर की जाती है। गोरखपुर सहित कई जिलों में एक ही जाति के लोगों को पदों पर बैठाया गया है। उन्होंने कहा कि जातीय भेदभाव देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और अदालत का हालिया फैसला जातिवाद के खिलाफ नई उम्मीद जगाता है।
उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव के योगदान को याद करते हुए कहा कि समाजवादी विचारधारा हमेशा जाति तोड़ो और समाज जोड़ो की राह पर चलती रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा – “आज़म ख़ां साहब की रिहाई उनके परिवार के साथ-साथ उन सभी लोगों के लिए राहत और खुशी की बात है, जो न्याय में विश्वास रखते हैं। अदालत का शुक्रिया, जिसने झूठ और साज़िश पर सच्चाई की जीत सुनिश्चित की।”
उन्होंने कहा कि आज़म ख़ां अब एक बार फिर उपेक्षित, पीड़ित और शोषितों के साथ खड़े होकर भाजपा सरकार के दमन के खिलाफ आवाज़ उठाएँगे और समाजवादी मूल्यों व सिद्धांतों की राह पर आगे बढ़ेंगे।



