NEWSUttar Pradesh

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: स्वदेशी को बढ़ावा देने की अनूठी पहल

  • अंकित बाजपेई

कानपुर। भाजपा ने 25 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक तीन माह का “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” शुरू करने का ऐलान किया है। इस अभियान का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और “वोकल फॉर लोकल” को प्रोत्साहित करना है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रदेश संयोजक ब्रज बहादुर ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यशाला में कहा कि “स्वदेशी ही आत्मनिर्भर भारत का सशक्त हथियार है। विदेशी मॉडल को छोड़कर जब हम स्वदेशी मॉडल अपनाएंगे, तभी देश और अधिक समृद्ध बनेगा।”

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को “आत्मनिर्भर भारत यूथ एंबेसेडर” बनाया जाएगा। ये युवाओं और महिलाओं को स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना, उज्जवला, कौशल विकास जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे।

विशेष कार्यक्रमों की झलक

  • 16 से 30 अक्टूबर: भाजयुमो और महिला मोर्चा के सम्मेलन व “स्वदेशी हस्ताक्षर अभियान”।
  • 1 से 15 नवम्बर: स्कूल-कॉलेजों में “स्वदेशी बनाम विदेशी” पर डिबेट, मॉक पार्लियामेंट, ऑनलाइन क्विज, निबंध व भाषण प्रतियोगिता।
  • 1 से 15 दिसम्बर: स्ट्रीट वेंडर्स, कारीगरों और छोटे दुकानदारों के सम्मेलन। व्यापारियों से “केवल स्वदेशी” सामान बेचने का संकल्प-पत्र भरवाया जाएगा।
  • 15 से 25 दिसम्बर: आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ व पदयात्रा।

त्योहारी सीजन में स्वदेशी का संदेश

भाजपा नेता बाजारों और व्यापारिक संस्थानों में जाकर दुकानदारों व ग्राहकों को दीपावली पर विदेशी झालरों और लाइटों की जगह मिट्टी के दीये और स्वदेशी सामान अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही “स्वदेशी मेला” का आयोजन कर स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग #SwadeshiMela और #GharGharSwadeshi जैसे हैशटैग से की जाएगी।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस अवसर पर अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, स्वप्निल वरुण, नीलिमा कटियार, राधेश्याम पाण्डेय, अनुराग शुक्ला, अवधेश सोनकर, गीता गुप्ता, विजय रत्ना तोमर, मनीष त्रिपाठी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button