NEWSUttar Pradesh

मिशन शक्ति 5.0: गुप्तारघाट वेलनेस सेंटर में महिलाओं से जमीन पर बैठकर संवाद करते दिखे डीएम

  • प्रियंका द्विवेदी

कानपुर नगर। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जिलाधिकारी जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को गुप्तारघाट स्थित वेलनेस सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने औपचारिक मंच के बजाय दरी पर बैठकर महिलाओं से आमने-सामने संवाद किया।

चौपालनुमा शैली में आयोजित इस ‘महिला आरोग्य समिति’ की बैठक में महिलाओं ने खुलकर अपनी समस्याएँ बताईं। खास तौर पर स्वास्थ्य, पोषण, प्रसव पूर्व देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और स्वच्छता जैसी चुनौतियों पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि “मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को केवल जागरूक करना ही नहीं, बल्कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना भी है। प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके साथ खड़ा है।” उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं के लिए नियमित स्वास्थ्य शिविर और पोषण जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएँ।

बैठक के दौरान डीएम ने महिलाओं को आयरन और प्रोटीन युक्त आहार लेने, स्वच्छता अपनाने और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि “स्वस्थ और सशक्त महिला ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है।”

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने किया।

Related Articles

Back to top button