कानपुर प्राणी उद्यान में पर्यटन गोष्ठी एवं यात्रा का शुभारंभ

- दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। शहर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को रेखांकित करते हुए सोसाइटी फॉर टूरिज्म डेवलपमेंट और कानपुर प्राणी उद्यान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पर्यटन गोष्ठी और पर्यटन यात्रा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. कन्हैया पटेल, सोसाइटी के संस्थापक डॉ. सिधांशु राय और चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर प्राणी उद्यान न केवल वन्यजीवों का संरक्षण स्थल है बल्कि यह पर्यटकों को प्रकृति से जोड़ने का एक अनूठा माध्यम भी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में चिड़ियाघर नए स्वरूप और आकर्षणों के साथ पर्यटकों के लिए और बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।

मुख्य वक्ता डॉ. सिधांशु राय (जिला पर्यटन समिति समन्वयक एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय) ने सुझाव दिया कि कानपुर के प्रत्येक पर्यटन स्थल के लिए अलग कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक, ऐतिहासिक, ग्रामीण और प्राकृतिक पर्यटन की अपनी-अपनी आवश्यकताएँ होती हैं और इन्हें ध्यान में रखकर विकास रणनीति बनाई जानी चाहिए। उन्होंने “कानपुर दर्शन” योजना को पुनः शुरू करने की आवश्यकता भी बताई।
चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने घोषणा की कि शीघ्र ही कानपुर का पर्यटन ब्रोशर तैयार किया जाएगा। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने पर्यटन विकास का रोडमैप बनाने का प्रस्ताव रखा। सह-अध्यक्ष पवन चड्ढा ने पर्यटन गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर जारी करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन स्वयं नंदा ने किया और संयोजन सीमा निगम एवं सिमरनजीत सिंह ने संभाला। धन्यवाद ज्ञापन रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर फिरोज जी ने किया। इस अवसर पर कला और संस्कृति को भी बढ़ावा दिया गया—कलाकार विजय कुमार वर्मा ने अपनी हस्तलिखित लिपियों का प्रदर्शन किया, जबकि स्टोन आर्टिस्ट हर्षिता शुक्ला ने अपनी कलाकृतियाँ प्रदर्शित कीं।

गोष्टि में उपस्थित वक्ताओं में डॉ. पंकजा पांडे, योगाचार्य डॉ. ओम प्रकाश आनंद, राजकुमार भक्तानी, डॉ. संगीता सिरोही, गोपल खन्ना और राहुल सूद शामिल रहे, जिन्होंने स्वास्थ्य पर्यटन, होटल इंडस्ट्री और स्थानीय उद्योगों की भूमिका पर विचार रखे।
इस कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी रतन कुमार श्रीवास्तव, इतिहासकार विनोद टंडन, डॉ. हेमंत मोहन, संदीप शुक्ला, विनीता कुशवाहा, डॉ. एम.के. राजपूत, स्मृति टंडन सहित अनेक विशिष्टजन और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
उपाध्यक्ष शिखा शुक्ला ने घोषणा की कि जल्द ही पर्यटन यात्रा की भी औपचारिक शुरुआत की जाएगी, जिससे कानपुर को पर्यटन के नए नक्शे पर स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।



