शारदीय नवरात्र पर विशाल कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन

- दीपांशु सावरन
औरैया। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर एक विचित्र पहल सेवा समिति (रजि.) औरैया की ओर से रविवार 28 सितंबर 2025 को ग्राम धीरजपुर स्थित ग्रामीण कार्यालय में विशाल कन्या पूजन एवं लँगूरा भोज का आयोजन धूमधाम से किया गया। सुबह 9 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हीं कन्याओं के स्वागत से हुई। उनके मस्तक पर रोली का तिलक कर पुष्पवर्षा की गई और आरती उतारकर देवी स्वरूप उनका पूजन किया गया। इसके बाद कन्याओं को श्रद्धापूर्वक पूड़ी-सब्जी और मिष्ठान का भोग कराया गया। भोजन उपरांत उन्हें प्रसाद स्वरूप दक्षिणा, फल, नमकीन, हेयरबैंड और रुमाल जैसे उपहार भी प्रदान किए गए। उपहार पाकर कन्याओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता (एडवोकेट) ने बताया कि धीरजपुर स्थित समिति कार्यालय में नवरात्र के दौरान प्रति वर्ष दो बार यह आयोजन परंपरागत विधि-विधान से किया जाता है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की साधना नवरात्रि में अत्यंत शुभकारी और फलदायी होती है।
महिला शाखा “सखी ग्रुप” की संरक्षक शांति गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्राचीन मान्यता है कि नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं में देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों का वास होता है। इसलिए सच्चे मन से कन्या पूजन और कन्या भोज कराने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस अवसर पर “सखी ग्रुप” की प्रभारी बबिता गुप्ता, समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू), समाजसेवी शिव कुमार पुरवार (जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा, औरैया), विजय गुप्ता, विपिन पोरवाल (बंटू) (जिलाध्यक्ष, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद), विनय पुरवार (प्रांतीय संरक्षक), समिति के सक्रिय सदस्य राम आसरे गुप्ता, लवि पोरवाल, संतोष कुशवाहा, सुधीर कुमार और जूनियर शाखा “अनमोल” के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता सहित आधा सैकड़ा ग्रामवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।



