बदायूं मेडिकल कॉलेज में बवाल: जूनियर डॉक्टरों ने नर्सिंग छात्रों को पीटा, वीडियो वायरल

राजकीय मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टरों ने बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट कर दी। घटना रविवार सुबह 11.50 बजे की है। पुलिस ने नौ डॉक्टर समेत 10 लाेगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
- ऋषि कुमार
बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में रविवार सुबह बीएससी नर्सिंग छात्रों और जूनियर डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जूनियर डॉक्टर छात्रों को जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारते और ईंट-पत्थर फेंकते दिख रहे हैं।
पीड़ित छात्र वीर प्रताप यादव निवासी भरभना चौराहा, इटावा ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी है। उसके अनुसार, किराए के कमरे के बाहर जूनियर डॉक्टरों ने उसके साथियों तन्मय प्रताप, यस तोमर, मोहित तिवारी, अमन यादव, अंकित गुप्ता और अनुज शर्मा पर हमला कर दिया। इस दौरान अमन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
छात्रों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उन्हें गालियां दीं, धमकाया और दोबारा मिलने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी।


एफआईआर में जिन आरोपियों के नाम दर्ज किए गए हैं, उनमें डॉ. मेघांशु सिंह (जेआर), शिवांग मणि त्रिपाठी, अखिलेश यादव, तुषार, रवि गुप्ता, रितुराज सिंह, यस बिंदल, अभिषेक गिरि और रवि सिंह शामिल हैं। पुलिस ने एक अज्ञात आरोपी को भी नामजद किया है।
एसएचओ सिविल लाइंस मनोज कुमार ने बताया कि छात्रों की तहरीर और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



