आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा प्रदेश : CM योगी

- दीपांशु सावरन
औरैया। ‘विकसित यूपी 2047’ संवाद श्रृंखला के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर शहर, कस्बे और गाँव ही ‘विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने नगर निकाय प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी वार्षिक कार्ययोजनाओं में विकास के नए मॉडल को बढ़ावा दें और लोककल्याण के साथ आयवृद्धि को भी प्राथमिकता बनाएं। उन्होंने कहा कि पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से विकास के नए रास्ते खुलेंगे, जो आत्मनिर्भरता और सुशासन की नींव रखेंगे।
संवाद के दौरान नगर निकाय प्रतिनिधियों को सुझाव साझा करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। इसके लिए वीडियो फिल्म प्रदर्शित की गई और क्यूआर कोड एवं पोर्टल के माध्यम से सुझाव भेजने की व्यवस्था बताई गई।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘विकसित यूपी 2047’ केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनआंदोलन और जनभागीदारी का अभियान है। प्रदेश के विकास का मार्ग नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और जिला पंचायतों से होकर गुजरता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और परिणाम देने के लिए स्वयं नेतृत्व भी करना होगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



