NEWSUttar Pradesh

फजलगंज डिपो के संविदा कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, दसवें दिन भी जारी रहा धरना

  • प्रतीक कुमार

कानपुर नगर।कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड, फजलगंज डिपो में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की नौकरी पर मंडरा रहे संकट को लेकर भारतीय मजदूर संघ और भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ से जुड़े कर्मचारियों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा।

करीब 15 वर्षों से संविदा पर कार्यरत चालक, परिचालक और अन्य स्टाफ सीएनजी बसों का संचालन कर रहे थे। लेकिन बसों की आयु पूर्ण होने और संचालन बंद होने के कारण बिना किसी पूर्व सूचना के सभी कर्मचारियों को बेरोजगार कर दिया गया। इस निर्णय से सैकड़ों परिवार आर्थिक संकट और भुखमरी की स्थिति से जूझ रहे हैं।

कर्मचारियों की प्रमुख मांगें

  • प्रभावित कर्मचारियों को अन्य डिपो/कार्यालयों में समायोजित किया जाए।
  • रोजगार सुरक्षा के लिए ठोस और स्थायी नीति बनाई जाए।
  • बेरोजगार कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सहायता और वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

धरने के दौरान कर्मचारियों ने अध्यक्ष अभिनव शुक्ला और मंत्री रविशंकर पांडे के नेतृत्व में अपना ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएँ सुनीं और आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button