‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत राजभवन टीम ने दयानंद बाल सदन में चलाया स्वच्छता अभियान

- अनुराधा सिंह
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025’ के तहत सोमवार को राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रीमद् दयानंद बाल सदन, मोतीनगर में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
अभियान के दौरान विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई और विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं नियमित अध्ययन के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बच्चों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशेष सचिव, राजभवन, श्रीप्रकाश गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक और सामाजिक भलाई के लिए भी जरूरी है। उन्होंने कहा, “साफ-सफाई से बीमारियों से बचाव संभव है। स्वच्छता केवल शरीर और वस्त्रों की ही नहीं, बल्कि मन और विचारों की भी आवश्यकता है।”

श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों से आपसी सद्भाव बनाए रखने, अच्छे संस्कार अपनाने और स्वच्छता को आदत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनके व्यक्तित्व में निखार आएगा और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
विशेष सचिव ने विद्यालय प्राचार्य से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के अवसर दें और उन्हें राजभवन भी ले जाएं, जहाँ कई प्रेरणादायी अनुभव बच्चों को नई दिशा देंगे।



