पुलिस आयुक्त ने बारा देवी मंदिर का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

- प्रियंका द्विवेदी
कानपुर नगर। दिनांक 30 सितम्बर 2025 को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बारा देवी मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना कर मंदिर में दर्शन किए और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर फोकस
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने मंदिर परिसर और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने विशेष रूप से श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन, महिलाओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

अधिकारियों को दिए गए निर्देश
पुलिस आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को साफ-सुथरी व्यवस्थाएँ बनाए रखने, भीड़ नियंत्रण के प्रभावी उपाय करने और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्थानीय श्रद्धालुओं से संवाद
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना। पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा और सुविधा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।



