बदनपुर पूर्वी में भव्य दुर्गा पंडाल, 56 भोग अर्पण कर गूंजे जयकारे

- दीपांशु सावरन
औरैया। नवरात्रि के पावन अवसर पर इंडियन ऑयल के समीप बदनपुर पूर्वी में इस वर्ष विशाल और आकर्षक दुर्गा पंडाल सजाया गया। पंडाल को रंग-बिरंगी झालरों, विद्युत सजावट और माता रानी की भव्य प्रतिमा से विशेष रूप से सुसज्जित किया गया, जिसकी छटा देखते ही बन रही थी।
माता रानी की प्रतिमा स्थापना के साथ ही पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल छा गया। श्रद्धालुओं द्वारा माता रानी को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। भजन-कीर्तन और धार्मिक आयोजनों के बीच देर रात तक भक्तगण झूमते रहे। वातावरण “जय माता दी” के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।

भक्त देव, वैभव, विशाल, विनय तिवारी, सुदेश, करन, श्यामु, महेंद्र और लालू ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, किंतु इस बार पंडाल की भव्यता विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उनका कहना था कि इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में धार्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है और श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर माता रानी के दरबार में पहुंचे।
गाँव और आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग माता रानी का दर्शन करने बदनपुर पूर्वी पहुंचे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने प्रसाद ग्रहण कर उत्सव में भागीदारी निभाई।



