सनातन संस्कृति की रक्षार्थ भंडारे व कन्या पूजन का भव्य आयोजन

नवरात्रि के अंतिम दिन विधायक महेश त्रिवेदी ने 51 कन्याओं को चुनरी और प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद लिया; भक्तों ने वर्षा के बावजूद उत्साहपूर्वक भंडारे में भाग लिया।
- प्रतीक कुमार
कानपुर नगर। प. राम गणेश त्रिवेदी सेवा समिति द्वारा नवरात्रि पर आयोजित “9 देवी, 9 दिन, 9 भंडारे” श्रृंखला के अंतिम दिन मंगलवार को बारहदेवी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर की महापौर, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और देवी माता से सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।

भंडारे से पूर्व, विधायक महेश त्रिवेदी ने सप्तमी के दिन देवी माता की पूजा-अर्चना कर भोग अर्पित किया। इसके बाद, विधायक त्रिवेदी ने अपनी पत्नी आशा त्रिवेदी के साथ परिसर में आयोजित भंडारे में सबसे पहले 51 कन्याओं को चुनरी, फल और रुमाल भेंट किए। साथ ही कन्याओं को हलवा-पूड़ी का प्रसाद देकर उनका पांव पखार कर आशीर्वाद लिया। भारी वर्षा के बावजूद भक्तों ने उत्साहपूर्वक भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर भाजपा किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि समाज में व्याप्त वाग-द्वेष, अनैतिकता और अन्याय के उन्मूलन की क्षमता समृद्ध सनातन संस्कृति में निहित है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम फहरा रही हैं। नवरात्रि केवल माता रानी की पूजा-अर्चना का पर्व नहीं है, बल्कि यह महिषासुर के दंभ को तोड़ने वाली दुर्गा के बलिदान और शक्ति का स्मरण करने का महापर्व है।

भंडारे में प्रमुख रूप से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, महापौर प्रमिला पांडेय, भाजपा उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, पार्षद नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, दीपू पासवान, संघ के मधुराम जी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, भाजपा कानपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधानपरिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



