राजभवन लखनऊ से निकली स्वच्छता प्रभात फेरी, गूँजे देशभक्ति व स्वच्छता के नारे

- अनुराधा सिंह
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज सुबह राजभवन उत्तर प्रदेश से स्वच्छता प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
फेरी की शुरुआत राजभवन के ऐतिहासिक पोर्टिको से हुई। इसे मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री विशाल चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह जागरूकता यात्रा प्रवेश द्वार संख्या 02 से निकलकर बंदरिया बाग चौराहे होते हुए एनेक्सी भवन तक पहुँची और तत्पश्चात प्रवेश द्वार संख्या 08 से होकर पुनः राजभवन पोर्टिको में सम्पन्न हुई।
प्रभात फेरी के दौरान “राजभवन का यह संदेश – स्वच्छ हो भारत देश”, “नशा मुक्त हो भारत देश”, “स्वच्छता अपनाओ”, “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे प्रेरणादायी नारे गूंजते रहे। वहीं बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो और रघुपति राघव ने वातावरण को देशभक्ति और स्वच्छता के संकल्प से सराबोर कर दिया।



