झांसी में वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति का 21वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

- अमन कुमार
झांसी। वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति, झाँसी द्वारा आयोजित 21वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन आई.एम.ए. भवन (सेंट्रल बैंक के पास, विकास भवन के सामने) में किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में नगर के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों एवं समिति के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

कार्यक्रम में शामिल होकर सदर विधायक रवि शर्मा ने समिति द्वारा वरिष्ठजनों के कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समिति के प्रयास न केवल प्रेरणादायक हैं, बल्कि समाज में सेवा, सम्मान और संस्कारों की भावना को नई दिशा प्रदान करते हैं।

उन्होंने इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और सहयोगियों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि—
“वरिष्ठ नागरिक हमारे अनुभव और मूल्यों की अमूल्य धरोहर हैं। उनका मार्गदर्शन सदैव समाज को उन्नति की ओर प्रेरित करता है।”



