यूपी पुलिस के IPS दंपती ने मांगा वीआरएस, प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू

- शालिनी शर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधा सिंह और उनके पति दिनेश सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन किया है। दोनों के वीआरएस आवेदन की कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया वर्तमान में जारी है।
सूत्रों के अनुसार यह फैसला पारिवारिक कारणों से लिया गया है। सुधा सिंह के पति दिनेश सिंह कुछ समय पहले गंभीर रूप से बीमार हुए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य और पारिवारिक जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। हालांकि सुधा सिंह ने इस मामले में सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है।
सुधा सिंह और दिनेश सिंह का प्रशासनिक अनुभव:
- सुधा सिंह, 2006 बैच की आईपीएस अधिकारी, वर्तमान में डीआईजी रेलवे लखनऊ के पद पर तैनात हैं। उन्होंने झांसी में सीओ सिटी, एसपी देहात, पीएसी कमांडेंट, एएसपी ललितपुर और झांसी एसएसपी के पदों पर सेवाएँ दी हैं।
- उनके पति दिनेश सिंह भी आईपीएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने अमेठी, बिजनौर जैसे जिलों में एसपी के पद पर कार्य किया है और झांसी में सीओ सिटी, एसपी देहात, सीओ रेलवे के पदों पर तैनाती रही है।
सुधा सिंह अपने कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार प्रशासनिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं। वीआरएस आवेदन के बाद यूपी पुलिस विभाग में चर्चा का माहौल है, क्योंकि यह अचानक लिया गया निर्णय माना जा रहा है।



