पनकी थाने में मिशन शक्ति केंद्र का शुभारंभ, छात्रा बनीं एक दिन की थाना प्रभारी

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना पनकी में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हेवन पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, सुंदर नगर की कक्षा 8 की छात्रा आराध्या शुक्ला को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया।
इस पहल का उद्देश्य नारी सुरक्षा और स्वावलंबन का संदेश देना रहा। आराध्या शुक्ला ने थाने पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्राएं एवं महिला शिक्षक भी शामिल हुईं। उन्हें नारी सुरक्षा और स्वावलंबन से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर – 1090, 1076, 1098, 112, 181, 1930 की जानकारी दी गई। साथ ही UPCOP ऐप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) के माध्यम से उपलब्ध जन सुविधाओं तथा महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।



