NEWSUttar Pradesh

आचार्य मनोज अवस्थी ने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान के अवतार और भक्ति का महत्व बताया

  • दीपांशु सावरन

औरैया। शहर के मोहल्ला काली माता मंदिर रोड स्थित गोपाल वाटिका में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथाकार आचार्य मनोज अवस्थी ने भगवान के चरित्र और उनके अद्भुत कृत्यों पर प्रकाश डाला।

आचार्य अवस्थी ने कहा कि भक्त ध्रुव ने मात्र पांच वर्ष की आयु में भगवान को प्राप्त कर लिया था। उन्होंने बताया कि ध्रुव की माता ने उन्हें प्रेरित किया कि उनकी तपस्या ही मार्गदर्शक है। वहीं, विदुर जी के बारे में कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण उनकी कुटिया में भोजन करने गए थे, जहाँ उन्होंने केले के छिलके भी खाए थे।

आचार्य जी ने बताया कि जब भी पृथ्वी पाप से दबती है, भगवान अवतार लेकर पाप का नाश करते हैं और धर्म की स्थापना करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल धन कमाना ही श्रेष्ठ नहीं है, बल्कि धन के साथ-साथ ईश्वर की भक्ति और आराधना भी आवश्यक है।

इस अवसर पर एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सरल बिश्नोई ने भागवताचार्य का स्वागत किया। कार्यक्रम में परीक्षित मीरा, संतोष बरसैयां, राजकुमार राजू बरसैयां, सुशील बरसैया, आनंद बरसैया, पवन बरसैया, अमन बरसैया, आकाश बरसैया, सचिन गुप्ता, भरत बरसैया, श्रेयांश बरसैया, मनोरमा, मंजू, नीलम, अंजलि, पलक, साक्षी, सान्या सोनम सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button