ममता बनर्जी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए की बड़ी घोषणा, मृतकों के परिजनों को मिलेगी 5 लाख की अनुग्रह राशि और नौकरी

- ऋषभ कुमार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि बाढ़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को विशेष होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह घोषणा उत्तर बंगाल की दो दिवसीय यात्रा से पहले की। उन्होंने बताया कि वह मुख्य सचिव के साथ उत्तर बंगाल का दौरा करेंगी और प्रभावित इलाकों में चल रहे बचाव व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस महानिदेशक पहले ही घटनास्थल पर मौजूद हैं और मंत्रियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है।
ममता बनर्जी ने कहा, “हालांकि किसी की मृत्यु की भरपाई नहीं की जा सकती, फिर भी सरकार हर मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता और एक सदस्य को विशेष होमगार्ड की नौकरी देगी।” उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। सामुदायिक रसोईघर स्थापित किए गए हैं, जहां जरूरतमंदों को भोजन और अन्य आवश्यक सहायता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों को सुरक्षित निकाला जा रहा है, और जहां ठहरने की जरूरत है, वहां की व्यवस्था सरकार के खर्चे पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल राज्य परिवहन निगम और अन्य विभागों द्वारा विशेष वोल्वो और लंबी दूरी की बसें चलाकर फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
ममता बनर्जी ने अपने बयान में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा, कहा कि यदि गंगा-हुगली नदी में समय पर ड्रेजिंग और गाद निकालने का काम हुआ होता, तो राज्य इस आपदा से बच सकता था। उन्होंने कहा, “यदि केंद्र और डीवीसी ने अपने बांधों और बैराजों का सही इस्तेमाल किया होता, तो यह मानव-निर्मित बाढ़ टाली जा सकती थी।”
उधर, कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 500 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिन्हें 45 बसों के माध्यम से लाया गया है। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी में 250 से अधिक लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है और सभी को भोजन व सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
गौरतलब है कि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले में शनिवार रात और रविवार तड़के हुई लगातार बारिश के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें मिरिक में 11, जोरेबंगला में 4, सुखिया पोखरी में 2 और दार्जिलिंग सदर में 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।
सरकार ने राहत एवं बचाव कार्यों को तेज करते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी जरूरी संसाधन भेजने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद अगले दो दिनों तक उत्तर बंगाल में रहकर स्थिति की निगरानी करेंगी।



