सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और शिक्षिका डॉ. रचना सिंह को दिल्ली में मिला गांधी पीस इंटरनेशनल अवार्ड

- विशाल कुमार
उन्नाव। ग्रीन भारत अभियान और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और कंपोजिट विद्यालय की राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ. रचना सिंह को नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में गांधी पीस इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन ए बी एम फाउंडेशन के संस्थापक अमोल भगत ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेता सुमित मलाहान उपस्थित रहे।
अवॉर्ड का उद्देश्य देश-विदेश के उन 25 नागरिकों को सम्मानित करना था, जो सामाजिक सेवा, राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण में अपनी प्रेरक भूमिका निभा रहे हैं।
अनूप मिश्रा अपूर्व को यह पुरस्कार उनके वृक्षारोपण कार्यों, पर्यावरण जागरूकता अभियानों और बच्चों की शिक्षा हेतु बाल चौपाल संचालन के लिए प्रदान किया गया। वहीं डॉ. रचना सिंह को उनके विद्यालयों में वृक्षारोपण और पर्यावरण जागरूकता की मुहिम के लिए सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्ति पर अनूप मिश्रा ने कहा, “पेड़ों की रक्षा और राष्ट्र सेवा में हर नागरिक को योगदान देना चाहिए। गांधी जी के सत्य, अहिंसा और कर्मयोग के मार्ग से प्रेरित होकर ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।”
डॉ. रचना सिंह ने कहा, “एक शिक्षक केवल छात्र का नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का भविष्य संवारता है। हमारा कर्तव्य है कि हम अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति सजग रहें।”
समारोह में रीना पांडेय, ओम प्रकाश सिंह सहित देश-प्रदेश की कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हुईं।



