NEWSUttar Pradesh

कानपुर में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने किया प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन

  • दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने रिज़र्व पुलिस लाइन, कानपुर नगर में प्रशिक्षु आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु निर्मित नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं प्रशिक्षु आरक्षी उपस्थित रहे।

नवनिर्मित भवन में आधुनिक स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से प्रशिक्षण में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य पुलिस प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना तथा प्रशिक्षु आरक्षियों को आधुनिक संसाधनों के साथ व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है।

उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कहा कि आधुनिक समय की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस नई बिल्डिंग और स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा से प्रशिक्षु आरक्षियों को अधिक समर्पित, दक्ष एवं प्रभावी प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे भविष्य में पुलिस व्यवस्था को और सशक्त किया जा सकेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास कानपुर पुलिस के प्रशिक्षण तंत्र को नई दिशा देगा और आने वाले समय में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button