मिशन शक्ति फेज़-5.0 के तहत एडीसीपी ट्रैफिक ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण और डिजिटल सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

- ऋषभ कुमार
कानपुर नगर। दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को श्री गुरु नारायण खत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज़-5.0 के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) द्वारा की गई।
इस अवसर पर एडीसीपी ट्रैफिक ने छात्राओं को “सशक्त नारी – समृद्ध समाज” के महत्व पर प्रेरणादायक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि समाज की वास्तविक प्रगति तभी संभव है जब महिलाएँ आत्मनिर्भर, सुरक्षित और शिक्षित हों।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को नारी सुरक्षा एवं स्वावलंबन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। साथ ही उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबरों — 1090, 1076, 1098, 112, 181, 102, 108 और 1930 — के उपयोग के बारे में बताया गया, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।

एडीसीपी ट्रैफिक ने छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों परिस्थितियों में सतर्क रहने के उपायों से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में सजग रहना हर युवती की ज़िम्मेदारी है और सुरक्षा जागरूकता ही सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है।
यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जनजागरण बढ़ाने की दिशा में एक प्रेरणादायक और सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।



