NEWSUttar Pradesh

त्योहारों के मद्देनज़र DCP सेंट्रल ने संभ्रांत नागरिकों व धर्मगुरुओं संग की बैठक, शांति व्यवस्था बनाए रखने का किया आह्वान

  • ऋषभ कुमार

कानपुर नगर। दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को आगामी धनतेरस एवं दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक चौकी सद्भावना, थाना बेकनगंज पर संपन्न हुई।

बैठक में थाना अनवरगंज, बेकनगंज एवं चमनगंज क्षेत्रों के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं तथा व्यापारी प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

डीसीपी सेंट्रल ने उपस्थित जनों से त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द, साम्प्रदायिक एकता और पारस्परिक सहयोग बनाए रखने की अपील की। साथ ही, उन्होंने प्रतिभागियों से सुझाव प्राप्त किए और पुलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग एवं प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज अभिषेक कुमार राहुल, सर्किल के सभी थाना प्रभारीगण, बीट अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और गश्त प्रणाली से संबंधित दिशा-निर्देश भी साझा किए।

डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है और पुलिस प्रशासन इसके लिए सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button