साहसिक कार्य: SI पुष्पराज सिंह ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग को सौंपा

- ऋषभ कुमार
कानपुर नगर । थाना कल्याणपुर क्षेत्र में एक साहसिक और सराहनीय कार्य सामने आया, जब डायल 112 पर सूचना मिली कि पनकी रोड स्थित एक घर के भीतर लगभग 7–8 फीट लंबा अजगर मौजूद है।
सूचना मिलते ही पनकी रोड चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक (SI) पुष्पराज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अत्यंत भयावह परिस्थितियों में, जहां आमतौर पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है, SI पुष्पराज सिंह ने धैर्य, साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा।

उनकी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की वजह से न तो किसी व्यक्ति को चोट आई और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई। पकड़े गए अजगर को वन विभाग की टीम को सुपुर्द किया गया, जिससे उसे उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ा जा सके।
इस कार्य ने न केवल मानव जीवन की सुरक्षा का प्रतीक प्रस्तुत किया, बल्कि वन्यजीवों के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता भी प्रदर्शित की। पुलिस विभाग ने SI पुष्पराज सिंह के इस साहसिक और मानवीय कार्य की सराहना की है।
यह घटना यह दर्शाती है कि किस प्रकार एक अधिकारी जनहित और पशुहित दोनों की रक्षा करते हुए कर्तव्य का निर्वहन कर सकता है।



