NEWSUttar Pradesh

गोविंद नगर विधानसभा में सम्पन्न हुआ नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन

  • दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में आज नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म अभियान एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्लब हाउस-15 गेस्ट हाउस, केशवपुरम में किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित के प्रतिनिधि के रूप में सतेंद्र नाथ पांडेय ने की, जबकि संचालन अभियान संयोजक एवं जिला महामंत्री जितेंद्र विश्वकर्मा राजू ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, औरैया जिले के पूर्व अध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म देश के आम नागरिकों और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सम्मेलन में चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रखर गुप्ता ने व्यापारियों द्वारा पूछे गए जीएसटी सुधार से संबंधित प्रश्नों का उत्तर दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मार्ग स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और निर्माण से होकर जाता है। उन्होंने कहा,

“हमें स्वदेशी संकल्प लेकर देश की आर्थिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी है। भारत आज ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेड बाय इंडियंस’ के संकल्प के साथ वैश्विक मंच पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है।”

विधायक मैथानी ने बताया कि भारत ने स्वदेशी प्रयासों से निर्मित तेजस लड़ाकू विमान और ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का 374.96 करोड़ रुपये का निर्यात फिलीपींस को किया है, जो देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मोबाइल निर्माण में भारत अब विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है।

उन्होंने सभी से वोकल फॉर लोकल बनने, स्वदेशी उद्योगों, कारीगरों और किसानों के समर्थन का आह्वान किया। मैथानी ने कहा कि “मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियान, स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा के साथ मिलकर भारत को आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”

कार्यक्रम में पूर्व महापौर रविंद्र पाटनी, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, मुकुंद मिश्रा, दीपक सिंह, अरुण पाल, अनुपम मिश्रा, आनंद मिश्रा, रवींद्र सिंह भदौरिया, सीमा एमबीए, ललित उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही।

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि इसी क्रम में सीसामऊ विधानसभा का सम्मेलन भी शुभ परिणय गेस्ट हाउस, रामबाग में सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button