NEWSUttar Pradesh

पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने पटाखा बिक्री स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • ऋषभ कुमार

कानपुर नगर। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने थाना रावतपुर क्षेत्र के अंतर्गत पटाखों की बिक्री हेतु चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त ने यह सुनिश्चित किया कि पटाखा बिक्री की सभी अस्थायी दुकानें निर्धारित मानकों के अनुरूप उचित दूरी पर स्थापित हों तथा अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त उपाय — जैसे अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता — अनिवार्य रूप से की जाए।

इसके साथ ही, पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बाजार में खरीदारी करने आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पटाखा बिक्री स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं अनुशासन का पूर्ण पालन किया जाए।

Related Articles

Back to top button