त्योहारों पर शांति व सौहार्द बनाए रखने को लेकर पुलिस की गोष्ठी, DCP सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने किए दिशा-निर्देश

- ऋषभ कुमार
कानपुर नगर। दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल ज़ोन श्री श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना फजलगंज परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य आगामी त्योहारों — दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पूजा — के दौरान क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना रहा।
बैठक में थाना क्षेत्र फजलगंज एवं काकादेव के संभ्रांत नागरिकों के साथ-साथ एस-10 समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों थानों के थाना प्रभारीगण ने भी प्रतिभाग किया।
गोष्ठी के दौरान पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण तरीके से मनाएं। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि सभी पर्व सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में सम्पन्न हो सकें।



