NEWSUttar Pradesh
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को किया जागरूक

- दिव्या पाण्डेय
नपुर नगर। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम द्वारा शिवराजपुर स्थित पंडित राजन लाल पांडे इंटर कॉलेज में छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान टीम ने बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 सहित अन्य आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जैसे 1076, 1098, 1930, 112, 108, 101 आदि की जानकारी दी और इनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया। टीम ने UPCOP ऐप के माध्यम से नागरिकों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी और सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया।



