NEWSUttar Pradesh

काशी में नागा साधु का तांडव, पुलिस बुलेट छोड़ भागी

वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नागा साधु के तांडव से पुलिस पस्त हो गई। कालभैरव चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला साधु के उग्र हंगामे से इतने भयभीत हुए कि अपनी बुलेट और चाबी वहीं छोड़कर भाग निकले। बताया गया कि साधु नशे में था और सड़क पर लेटकर वाहनों व राहगीरों को रोकता रहा। बाद में लोग बुलेट थाने पहुंचा गए।

  • अभिषेक राय

वाराणसी। धर्म नगरी काशी में शनिवार को एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। गोलघर साड़ी मंडी इलाके में एक नागा साधु के अचानक तांडव ने आम जनता और पुलिस दोनों को हक्के-बक्के कर दिया। इस घटना में चौकी इंचार्ज तक अपनी सरकारी बुलेट छोड़कर भागने को मजबूर हो गए। यह पूरा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र के कालभैरव चौकी के अंतर्गत घटित हुआ।

सड़क किनारे अचेत अवस्था में साधु

सूत्रों के अनुसार, नागा साधु सड़क किनारे सोया हुआ मिला। राहगीरों ने जब उसे लंबे समय तक नहीं उठते देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कालभैरव चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला और सिपाही अरुण व्यास पहुंचे। उन्होंने साधु को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। जब स्थानीय लोगों ने पानी डालकर उसे जगाने की कोशिश की, तो साधु अचानक भड़क उठा और तांडव करने लगा।

सड़क पर हंगामा और बुलेट पर लटकना

भड़के हुए साधु ने सड़क पर लेटकर राहगीरों को गालियाँ दी और आने-जाने वाले वाहनों के रास्ते रोक दिए। पुलिस के शांत करने के प्रयास भी असफल रहे। जैसे ही चौकी इंचार्ज ने बुलेट स्टार्ट कर मौके से निकलने की कोशिश की, साधु बाइक के पीछे लटक गया और उसे रोकने लगा। इस बीच वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस असहाय नजर आई।

नशे में साधु, पुलिस बुलेट सुरक्षित हुई बाद में

बताया गया कि साधु गहरे नशे में था और उसकी बातों का कोई मतलब समझ में नहीं आ रहा था। पुलिस के लिए उसे काबू में करना असंभव हो गया। अंततः चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला ने अपनी सरकारी बुलेट वहीं छोड़ दी और उसकी चाबी स्थानीय लोगों को सौंपकर वहां से चले गए। लगभग आधे घंटे तक साधु बुलेट के साथ सड़क पर हंगामा करता रहा। इसके बाद अचानक शांत होकर वहां से चला गया। स्थानीय लोगों ने बाद में बुलेट को सुरक्षित थाने पहुंचाया।

घटना ने पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

इस पूरी घटना ने वाराणसी की पुलिस व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। नागा साधु की अचानक आक्रामकता और नशे की हालत ने पुलिस और आम जनता दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।

Related Articles

Back to top button