NEWSUttar Pradesh
UPPCS परीक्षा को लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त, DCP ट्रैफिक ने किया निरीक्षण

- दीपक कुमार
कानपुर नगर। शहर में आयोजित UPPCS परीक्षा के मद्देनज़र पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार ने रविवार को यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बड़ा चौराहा, घंटाघर, झकरकट्टी, टाट मील चौराहा और हैलेट चौराहा का दौरा कर यातायात की स्थिति का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। अधिकारियों ने बताया कि यातायात व्यवस्था पूर्णतः सामान्य बनी हुई है।
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। यदि किसी परीक्षार्थी या नागरिक को यातायात से संबंधित कोई असुविधा होती है, तो वे तुरंत डायल 112 या ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9305104340 पर संपर्क कर सकते हैं।



