NEWSUttar Pradesh
कानपुर: हमराज कैंपस में चला साइबर जागरूकता अभियान, व्यापारियों को दी गई Online ठगी से बचाव की जानकारी

- ऋषभ कुमार
कानपुर नगर। सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ के नेतृत्व में थाना अनवरगंज, चमनगंज, बेकनगंज, रायपुरवा, कलेक्टरगंज एवं साइबर थाना कानपुर नगर की संयुक्त टीम द्वारा हमराज कैंपस में एक व्यापक साइबर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।
अभियान के दौरान उपस्थित व्यापारियों को साइबर अपराध की प्रकृति, उसके विभिन्न प्रकारों, और अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में शामिल व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया और इस पहल की सराहना की।
संदेश: साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है – सावधानी और जागरूकता।
जागरूकता*।



