NEWSUttar Pradesh
DCP दक्षिण ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दिए निर्देश

- अंकित बाजपेई
कानपुर नगर। UPPCS परीक्षा के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने रविवार को सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज, किदवई नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र पर तैनात पुलिस बल की ड्यूटी व्यवस्था की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान श्री चौधरी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाए और सभी आवश्यक प्रबंध पूरी सतर्कता के साथ सुनिश्चित किए जाएं।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा एवं थाना प्रभारी किदवई नगर भी मौजूद रहे।



