NEWSUttar Pradesh

खुर्जा में छात्राओं को मुफ्त साइकिल वितरण, विधायक मीनाक्षी सिंह की पहल से बढ़ेगी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की मुहिम

  • आशा चौधरी

बुलंदशहर (खुर्जा)। भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालिंदी कुंज में आज एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विधायक मीनाक्षी सिंह ने CSR फंड के माध्यम से अरेंज की गई साइकिलें विद्यालय की छात्राओं को निःशुल्क वितरित कीं।

विधायक मीनाक्षी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान को आगे बढ़ाने में यह पहल एक छोटा किंतु सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि इस पहल से छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और उनके अंदर स्वावलंबन व आत्मविश्वास की भावना और मजबूत होगी।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बच्चियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे मेहनत और लगन से पढ़ाई करें तथा जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर नए भारत के निर्माण में योगदान दें।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राहुल राठी, प्रबंधक सुनील गुप्ता आदर्श, संरक्षक शिव कुमार गौड़, कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार, अजय गर्ग, प्रधानाचार्य शालिनी अत्री, उप-प्रधानाचार्य वंदना गर्ग, नगर के गणमान्य नागरिक एवं परिषद के सभी सहयोगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button