ललितपुर नगरपालिका उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन को समाज का समर्थन

- मनीषा जैन
ललितपुर। ललितपुर में नगरपालिका उप-चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी सोनाली जैन “अभिलाषा” के समर्थन में “भाजपा पिछड़ा मोर्चा” द्वारा होटल आर्यन में आयोजित बैठक में रैकवार, निषाद और केवट समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर सोनाली जैन ने सभी से अपने चुनाव चिन्ह “फूल कमल” पर मतदान करने की अपील की।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समाज के सदस्यों ने भाजपा के विकास और सुशासन के संकल्प को मजबूत करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामकेश निषाद, जिला अध्यक्ष हरीश चंद्र रावत, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत, समाज के वरिष्ठ नेता मोहनलाल रैकवार, पूजा रैकवार प्रधान, मुन्नालाल रैकवार, रामरती और जयंती सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस बैठक ने स्पष्ट संदेश दिया कि समाज का समर्थन भाजपा के विकास और सुशासन की दिशा में मजबूत स्तंभ साबित होगा।



