BundelkhandNEWS

जालौन: वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा के 50 वर्षों की पत्रकारिता पर सम्मान समारोह आयोजित

  • तरुण कुमार शुक्ला

जालौन। राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, उरई में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के तत्वधान में वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा के पत्रकारिता के 50 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया और उनकी पत्रकारिता से जुड़ी स्मृतियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य बंधुओं को संबोधित करते हुए पत्रकारिता के महत्व और अनिल शर्मा के योगदान पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष अच्युता नन्द मिश्रा रहे, जो पूर्व कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जुड़े हैं और अमर उजाला, जनसत्ता, नवभारत टाइम्स और लोकमत समाचार जैसे प्रमुख हिंदी समाचार पत्रों में संपादक रह चुके हैं।

सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रामकेश निषाद, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधानपरिषद सदस्य जितेन्द्र सेंगर, पद्मश्री से सम्मानित उमा शंकर पाण्डेय, संपादक बृजेश मिश्रा (राष्ट्रीय सहारा), शंभू नाथ शुक्ला (TV9), टीवी समीक्षक राहुल देव, भाजपा जिला अध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक गौरी शंकर वर्मा एवं विनोद चतुर्वेदी, पूर्व IRS शंभू दयाल, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, के पी सिंह, गौ सेवा आयोग सदस्य राजेश सिंह सेंगर, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य बाबा बालकदास पाल सहित अनेक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा के 50 वर्षों के पत्रकारिता जीवन की उपलब्धियों और उनके योगदान को याद किया गया। समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र में उनके योगदान को सराहा गया और उन्हें उनके संपादकीय और समाचार कवरेज में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button