NEWS

आदित्य साहित्य साधना मंच का छठा वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

  • दीपक कुमार

कानपुर नगर। 12 अक्टूबर 2025 को आदित्य साहित्य साधना मंच का छठा वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह बृहस्पति महिला महाविद्यालय, किदवई नगर, कानपुर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन की नींव संस्था के संस्थापक अभय सिंह अभय ने रखी, जबकि संस्था की संरक्षक अंशु विनोद गुप्ता, अध्यक्ष डॉ कनक लता गौर, साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर और संचालन अरुण तिवारी गोपाल ने कार्यक्रम का सुचारु संचालन किया।

कार्यक्रम में मूर्धन्य कवियों द्वारा व्यंग्य, गीत, कहानी, मोटिवेशनल स्पीच, गजल और संगीत गायन प्रस्तुत किए गए, जिससे कार्यक्रम स्थल पूरी तरह साहित्यिक ऊर्जा और उत्साह से गुंजायमान हो उठा।

डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय की अध्यक्षता में वरिष्ठ कवि और व्यंगकारों में अरुणेश मिश्रा (सीतापुर), डॉ रामानंद दीक्षित (वाराणसी), गंगाकर अंतरराष्ट्रीय कवि, डॉ सुरेश अवस्थी, प्रमोद तिवारी हंस (भरथना), अजीत सिंह राठौड़ ‘लुल्ल कानपुरी’, डॉ रामकरण साहू (सजल बबेरू बाँदा), अशोक मिश्रा (सीतापुर), विजय कुमार दीक्षित (सीतापुर), डॉ गोविंद गजब (रायबरेली) सहित कानपुर के कविता सिंह, पोयम शुक्ला, अतुल कुमार अवस्थी, अनीता अनुश्री, डॉ आरती वर्मा, अशोक वाजपेई, विनय दीक्षित, अरुण अवध, अमिता गुप्ता, नव्या, माहे तिलत सिद्दीकी, सुनीता तिवारी, डॉ मधु प्रधान, डॉ राधा शाक्य, मनीष रंजन त्रिपाठी, सरल, धीरपाल सिंह, शरद सक्सेना, ब्रजेन्द्र सिंह आदि ने अपनी काव्य प्रस्तुतियाँ दीं।

विशिष्ट अतिथि डॉ विजया तिवारी, प्रदेश मंत्री, भाजपा महिला मोर्चा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मैं रचनाकार नहीं हूँ, पर लोगों को सुनना बहुत अच्छा लगता है। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में देशभर से आए कवियों को सुनकर मैं अभिभूत हूँ।”

इस आयोजन ने साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में नई ऊर्जा भरते हुए साहित्य प्रेमियों और रचनाकारों को एक मंच प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button